दून में सेक्स रैकेट का खुलासा, 13 गिरफ्तार
देहरादून। राजधानी देहरादून में पुलिस को सेक्स रैकेट के बड़े गिरोह का खुलासा करने में कामयाबी मिली है। पटेल नगर थाना पुलिस ने छापामारी कर कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें सात पुरुष, एक संचालिका और पांच पीड़िता शामिल हैं। बरामद पीड़िता पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश, असम और नेपाल की बताई गयी है। मामले को मानव तस्करी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
पटेलनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में एक महिला लंबे समय से देह व्यापार का धंधा संचालित कर रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला संचालिका की एक साथी और उसके सहयोगी 7 पुरूषों समेत 5 पीड़ित युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने विक्टर डेनियल पुत्र जोसफ निवासी चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून, विवेक पुत्र सिदम निवासी गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर, जोनु दीप पुत्र विश्वास निवासी देवबंद चुंगी के पास जिला सहारनपुर, सतीश श्याम लाल निवासी रोड़ी बेलवाला दीन दयाल पार्क हरिद्वार, रजत शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा निवासी वेहट जिला सहारनपुर।कपिल उर्फ चीनू पुत्र किशन लाल निवासी दून एन्क्लेब पटेलनगर देहरादून, प्रवीण पुत्र बलवन्त निवासी कंचन जंगा अपार्टमेंट नई दिल्ली समेत देह व्यापार संचालिका और पांच पीड़ित लड़कियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि बरामद युवतियों को नौकरी का झांसा देकर या कोई अन्य प्रलोभन देकर इस धंधे में तो नहीं उतारा गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल और अलग-अलग सिम कार्ड बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई पीड़ित लड़कियां कलकत्ता, नेपाल, गोवाहाटी असाम, बांग्लादेश की हैं। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी लोकेश्वर सिंह, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रितेश साह, वउनि विपिन बहुगुणा, उनि रविन्द्र शाह, उनि सत्येन्द्र नेगी, उनि मुकेश भट्ट, हेमलता, विशाख असवाल, अजय कुमार, आशीष राठी, जितेन्द्र कुमार,संतोष कुमार, राजेश कुमार शामिल रहे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Police, Sex Racket exposed, 13 arrested