‘वीमेन इन बिज़नेस सीरीज’ आयोजन में साझा किए अनुभव

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून स्थित एक होटल में फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने ‘वीमेन इन बिज़नेस सीरीज़’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जानीमानी सस्टेनेबल फैशन ब्रांड सुता की संस्थापक और बहनें दृ सुजाता बिस्वास और तानिया बिस्वास ने हथकरघा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।
उत्तराखंड चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. गीता खन्ना ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लुबना मिर्ज़ा और ज्योति राठौर ने की। संवादात्मक सत्र का संचालन जानी-मानी कवयित्री, सांस्कृतिक वक्ता और निरावधि की संस्थापक डॉ. प्राची चंद्रा ने किया।
कार्यक्रम के आयोजन में द शॉलस्टोरी, हैप्पी होम्स दृ क्यूरेटेड होम डेकोर, एलपी होटल्स और निरावधि की ओर से सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन किरन भट्ट टोडरिया व अनुराधा मल्ला, फ्लो कार्यकारिणी की सदस्याएँ सीनियर वाईस चेयरपर्सन त्रिप्ती बेहल, सेक्रेटरी स्मृति बत्ता, हरप्रीत मारवाह, निशा ठाकुर और मनीत सूरी सहित कार्यकारी टीम और फ्लो उत्तराखंड की अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।