तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में टिसमन का आयोजन – आईपीएल एवं आईएफसीआरसी विषयों पर चर्चा रही आकर्षण का केंद्र

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल में टिसमन तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। आयोजन में उत्साही युवा प्रतिनिधि, अनुभवी मार्गदर्शक और दूरदर्शी शिक्षक शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
टिसमन 2025 के पहले दिन आठ विविध समितियों की कार्यवाही आयोजित की गई, जिनमें प्रत्येक ने अलग-अलग वैश्विक और राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यूएनएससी में गैर-राज्य सेनाओं का उदयः मिलिशिया, गैंग और आतंकी समूहों पर नियंत्रण जैसे ज्वलंत मुद्दे पर विचार-विमर्श हुआ। इसी तरह, अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक एआईपीपीएम ने भारत में आरक्षण नीति की पुनर्समीक्षाः जातिगत जनगणना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडबल्यूएस के आरक्षण पर विशेष बल विषय पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ और अपराध कार्यालय यूएनओडीसी ने विदेश नीति और आर्थिक रणनीति के रूप में मादक पदार्थों की तस्करी की भूमिका” को लेकर चर्चा हुई।
इस वर्ष टिसमन में दो नवाचारपूर्ण समितियों की शुरुआत भी की गई। इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल समिति में आईपीएल मेगा नीलामी 2026 पर चर्चा हुई, जिसमें खेल, रणनीति और चयन की बारीकियों पर विचार किया गया। वहीं, इंडियन फिल्म्स एंड कल्चरल रिफॉर्म्स काउंसिल आईएफसीआरसी में लाइट्स, कैमरा, इनोवेशनः तकनीक, दृष्टिकोण और नेपोटिज्म की चुनौती के माध्यम से भारतीय सिनेमा में सुधार” विषय पर विमर्श हुआ। टिसमन 2025 आयोजन में संवाद, रचनात्मकता और नेतृत्व विषयों के अलावा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे।