नई शिक्षा नीति जीवन का एक अहम पहलू

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आसरा ट्रस्ट कौशल केंद्र सभागार में प्रमुख योजनाओं पर युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आसरा ट्रस्ट कौशल केंद्र सभागार तपोवन रोड ,देहरादून में प्रमुख योजनाओं पर युवाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक दृष्टिकोण से शिक्षा समाज में समानता और न्याय की स्थापना करती है। यह सामाजिक असमानताओं को दूर करने जातिवाद और भेदभाव को समाप्त करने में सहायक होती है। नई शिक्षा नीति, हम सभी के जीवन का एक अहम पहलू है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार डिमरी, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू देहरादून ने कहा कि इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षा पाठ्यक्रम ऐसे हैं जो बिना कॉलेज जाए पढ़ाई के साथ करियर सम्बंधी कई तरह के कोर्स करने की सुविधा है। उन्होंने इग्नू के माध्यम से किए जाने वाले विभिन्न कोर्सों की जानकारी भी साझा की।
जिला सहायक समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी उपाध्याय ने युवाओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही विभाग से जुड़ने का तरीका आवश्यक दस्तावेज तैयार कर योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला युवा अधिकारी मोनिका नांदल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए युवा भारत की विभिन्न विकास योजनाओं को बात करते हुए माई भारत पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और युवाओं को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में सीधे जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर आसरा ट्रस्ट के प्रोग्राम मैनेजर मोहित राघव ने प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया मिशन के बारे में जानकारी दी। सभी युवा प्रतिभागियों को नशा मुक्ति समाज बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अवधेश शर्मा अध्यक्ष हिमालयन सेन्टर फार कम्युनिस्ट एवं रूरल डेवलपमेंट ने किया।