सामाजिक सरोकार
राजू को मिला नया जीवन – डीएम ने स्वयं की मॉनीटरिंग

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
जिला प्रशासन देहरादून के सहयोग से हेल्पिंग हेंड चिकित्सालय में असहाय व्यथित राजू का सफल उपचार किया गया है। राजू अब पूरी तरह से स्वस्थ है तथा उनकी ड्रेसिंग चल रही है। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम के अलावा डीएम स्वयं राजू के उपचार की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला प्रशासन एवं हेल्पिंग हेंड चिकित्सालय के सहयोग से राजू के उपचार सम्भव हो पाया। डीएम ने चिकित्सालय प्रबन्धन का राजू के उपचार में सहयोग हेतु अभार जताया है।