राष्ट्रीय

टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर ने “ड्राइव द नेशन” अभियान लॉन्च किया

डीबीएल संवाददाता

ऑफ़र केवल टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर मॉडल पर लागू

उत्तर भारत के केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर टीकेएम ने विशेष अभियान ‘ड्राइव द नेशन’ की शुरुआत की है। यह ऑफ़र अगस्त माह के दौरान विशेष रूप से टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर पर लागू होगा।

नए लॉन्च हुए हायराइडर 2025 मॉडल में आकर्षक फीचर्स शामिल हैं जैसे आठ-तरफ़ा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जो इसके उच्च संस्करणों में उपलब्ध है। मिड-स्पेक वेरिएंट में अब सनरूफ की सुविधा है, जबकि सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग मानक रूप से शामिल किए गए हैं। 27.97 किमी/लीटर का सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास माइलेज इसे सेगमेंट में सबसे किफायती एसयूवी बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button