स्वास्थ्य
स्वास्थ्य पखवाड़ा : सचिवालय में सीएस करेंगे स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के आह्वान और दून मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 22 सितम्बर 2025 को राज्य सचिवालय परिसर स्थित अब्दुल कलाम भवन में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ थीम पर रक्तदान शिविर एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव आनंद बर्धन प्रातः 10ः30 बजे करेंगे।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि सचिवालय परिवार और आने वाले आमजन को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हों। उन्होंने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।