अपना दून
गरबा रास डांडिया नाइट में दिखी संस्कृति की झलक

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
नवरात्रि के अवसर पर डब्ल्यूआईसी इंडिया देहरादून परिसर में आयोजित गरबा रास डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित लोगों ने डांडिया नृत्य एवं सामूहिक मिलन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्कृति के दर्शन के साथ पारंपरिक गरबा और डांडिया के लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर जमकर डांस हुआ।
आयोजन के बारे में डब्ल्यूआईसी इंडिया देहरादून के निदेशक अंकित अग्रवाल और सचिन उपाध्याय ने कहा कि गरबा रास डांडिया नाइट के आयोजन में संस्कृति की धरोहर की निरंतरता को कायम रखने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों का पारंपरिक परिधान पहनकर आयोजन में शामिल होना बेहतरीन अनुभव रहा।