हादसे का शिकार हुए उपनल कार्मिकों के परिजनों को सीएम ने दी सहायता राशि

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
उपनल के माध्यम से सेवारत तीन कार्मिकों की हादसे में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में 50-50 लाख की सहायता राशि के चेक प्रदान किये। उपनल के माध्यम से विद्युत वितरण खण्ड, जसपुर में तैनात बृजेश कुमार की जनवरी 2025, ब्रिडकुल देहरादून में तैनात तसलीम की नवम्बर 2024 और विद्युत वितरण खण्ड हरिद्वार में तैनात संजीव कुमार की फरवरी 2025 में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। सीएम ने उपनल कर्मचारियों के लिए बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक का आभार भी जताया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव दीपेन्द्र चौधरी, अपर सचिव मनमोहन मैनाली, मेजर जनरल शम्मी सबरवाल से.नि., एमडी उपनल जे.एन.एस. बिष्ट, पंजाब नेशनल बैंक के जोनल हेड अनुपम आदि मौजूद रहे।
बीमा लाभ प्रदान करने को राज्य सरकार ने किया है एममओयू :
उत्तराखण्ड के सरकारी, अर्द्धसरकारी और उपनल कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कॉर्पारेट सैलरी पैकेज के तहत अनेक प्रकार की सुविधाएं और बीमा लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार और बैकों के बीच एमओयू किया गया है। राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के अन्तर्गत कार्मिक की दुघर्टना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है।