अपना दून
दून में हुई डायसन स्टोर की ओपनिंग

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन ने देहरादून में अपना पहला स्टोर शुरू किया है। यह भारत में डायसन का 30वाँ स्टोर है। उत्तराखंड की राजधानी में स्थित यह नया स्टोर डायसन इंडिया के निरंतर विस्तार का हिस्सा है, जहाँ उपभोक्ता अपने घरों के पास ही डायसन की उन्नत तकनीकों का लाभ उठा पायेंगे।
इस मौके पर डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अंकित जैन ने कहा कि डायसन स्टोर की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी दूनवासियों को जरूर पसंद आयेगी। उन्होंने कहा कि डायसन ग्राहकों को ऐसे समाधानों का अनुभव लेने का अवसर भी प्रदान करता है, जो उनके घरों, हेयर स्टाईलिंग और ऑडियो के अनुभवों को सकारात्मक बना देता है। डायसन की वेबसाईट www.dyson.in पर डायसन विशेषज्ञों के साथ कॉम्प्लिमेंट्री इन-स्टोर स्टाईलिंग एप्वाईंटमेंट और मास्टरक्लास भी बुक किए जा सकते हैं।