अकेशिया पब्लिक स्कूल में उल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून। अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर देहरादून में 25वां वार्षिकोत्सव पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभी को मोहित किया। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शनिवार को कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
आयोजन में विशिष्ठ अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं पूर्व विशेष निदेशक सी०बी०आई० परमवीर सिंह, भगवान सिंह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन एस०पी० सिंह, देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, विशेष अतिथि भाजपा के प्रदेश सचिव व युवा नेता आदित्य चौहान, विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, डायरेक्टर रुपिंदर कौर, रमनदीप कौर ढिल्लों, जशनदीप सिंह, प्रिंसिपल पूजा मारिया, वाईस प्रिंसिपल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनायें दीं।