स्वास्थ्य
आरजी हॉस्पिटल में कॉम्प्लेक्स लेप्रोस्कोपिक म्योमेक्टॉमी की सफल सर्जरी की

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के आरजी हॉस्पिटल्स में 28 वर्षीय महिला में एंडोबैग मॉर्सेलेशन से कॉम्प्लेक्स लेप्रोस्कोपिक म्योमेक्टॉमी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। सर्जरी के दौरान मेडिकल टीम ने 2.8 किलोग्राम वजनी 17 यूटरिन फाइब्रॉइड निकाले गए। गायनेकोलॉजी कंसलटेंट डॉ. तुषार अग्रवाल और एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर में एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. अक्षता सुतकट्टी ने बताया कि फाइब्रॉइड के आकार और संख्या को देखते हुए इस प्रक्रिया में बहुत ज्यादा सटीकता और समन्वय की आवश्यकता थी ताकि मरीज की प्रजनन क्षमता भी सुरक्षित रहे।
डॉ. तुषार अग्रवाल ने बताया कि मरीज का फाइब्रॉइड की संख्या और आकार ज्यादा था। हमारा मुख्य फोकस महिला की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रखना था। उन्होंने कहा कि यह सफलता हमारी सर्जिकल टीम की काबिलियत और समर्पण को दर्शाता है।



