डीपीएस स्कूल में वार्षिक उत्सव के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन स्कूल के संस्थापक दिवंगत एमपी सिंह की जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम है विविधांजलि -एक परंपरा के तहत कार्यक्रम का संयोजन किया गया।
गुरूवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर राज्य की परंपराओं, कला और संस्कृति का सजीव प्रदर्शन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न अंतर विद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोककथाएँ, लोक नृत्य, लोक संगीत, पलायन विषय पर नुक्कड़ नाटक, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माण, डिजिटल ब्रॉशर डिज़ाइन, रंगोली, ऐपन कला, रैम्प वॉक आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डी.एस.बी. इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साई ग्रेस इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून ने अपने शानदार प्रदर्शन से द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि द होराइजन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।



