व्यवसाय
बजाज फिन्सर्व ऐसेट मैनेज्मेन्ट लिमिटेड ने लांच किया बैंकिंग और वित्तीय सेवाएँ फंड

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून। बजाज फिन्सर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र में निवेश करने वाली एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना, बैंकिंग और वित्तीय सेवा फंड की शुरु करने की घोषणा की है। यह नया फंड ऑफर ( ) 10 नवंबर 2025 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 24 नवंबर 2025 को बंद होगा। इस फंड को निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज टीआरआई के समकक्ष बेंचमार्क किया गया है।
बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गणेश मोहन ने कहा कि हमारा मानना है कि यह योजना थीमैटिक फंड निवेशकों को इस मेगाट्रेंड में भाग लेने का एक अवसर प्रदान करता है, जो संपूर्ण वित्तीय सेवा क्षेत्र में अवसरों की पहचान करेगा और इन क्षेत्रों में भविष्य की वृद्धि से लाभ उठाने की कोशिश करेगा।
