अपना दून
पूर्व सैनिकों के लिए गृहकर में छूट के आवेदन पत्र 26 नवंबर से मिलेंगे

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी करनाल ओमप्रकाश पासवान से.नि. ने बताया है कि देहरादून जिले के सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवायें, जो नगर निगम, नगर पालिका या फिर नगर पंचायत क्षेत्र में स्वयं के मकान में निवास कर रहे हैं, उनके लिए वर्ष 2025-2026 के गृहकर में छूट हेतु आवेदन पत्र 26 नवम्बर 2025 से निशुल्क वितरित और जमा किये जायेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2026 है।



