विश्व सीओपीडी दिवस पर मैक्स अस्पताल ने किया जागरूक

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर, दून के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डाक्टर्स ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज सीओपीडी के बारे में लोगों को जागरूक किया। सीओपीडी के बारे में बताया गया कि यह एक गंभीर लेकिन रोकी जा सकने वाली फेफड़ों की बीमारी है, जिसमें सांस लेने में दिक्कत होती है और जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती है। सीओपीडी की प्रभावी रोकथाम और प्रबंधन के लिए शीघ्र निदान, समय पर उपचार और स्वस्थ जीवनशैली की आदतों के महत्व पर केंद्रित है।
मैक्स देहरादून के डॉ. वैभव चाचरा प्रिंसिपल कंसल्टेंट ने कहा कि सीओपीडी धूम्रपान, वायु प्रदूषण या धूल और धुएं के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होने वाली बीमारी है। इस बीमारी जानकारी और सही समय पर उपचार जीवन दायनी हो सकता है।
डॉ. चाचरा ने बताया कि सीओपीडी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका धूम्रपान छोड़ना, प्रदूषित या धुएँ वाले वातावरण से बचना, संतुलित आहार लेना और शारीरिक रूप से सक्रिय रहना है। उन्होंने संभावित मरीजों से अपील करी कि फेफड़ों की जांच को प्राथमिकता दें और अगर सांस फूलने या सांस लेने में दिक्कत हो तो समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।



