ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस : सरकार और जनता के बीच संवाद जरूरी : सीएम

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
देहरादून में आयोजित 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन पीआरएसआई कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार और जनता के बीच भरोसेमंद संवाद आज के समय की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रोत्साहन दिया। इस अवसर पर अपर सचिव और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को पीआरएसआई द्वारा सुशासन में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया। सम्मेलन का समापन 15 दिसंबर को होगा।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, परमार्थ निकेतन से स्वामी चिदानंद मुनि, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया, रूसी प्रतिनिधि माइकल मस्लोव, दाव्यदेंको यूलिया, अन्ना तलानीना सहित देशभर से आए जनसंपर्क कार्मिक एवं कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स मौजूद रहे।
..



