स्वास्थ्य

मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों ने विंडपाइप चोट से पीड़ित महिला की जान बचाई

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।

मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल देहरादून के डॉक्टरों ने एक सराहनीय और जीवन रक्षक प्रयास में, हरिद्वार के पास हुई सड़क दुर्घटना के बाद सांस की नली में आई एक दुर्लभ व अत्यंत गंभीर चोट से पीड़ित 45 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया।

स्कूल टीचर पूनम एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थीं, जब उनका दुपट्टा पहिए में फंस गया, जिससे उनकी गर्दन जोर से खिंच गई और उन्हें गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बेहतर और स्पेशलाइज्ड इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून रेफर किया गया।

मामले पर बात करते हुए डॉ. अरविंद मक्कर ने बताया कि विंडपाइप में चोट लगना बहुत ही दुर्लभ होता है और अगर इसे तुरंत पहचाना और इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा हो सकता है। शुरुआती रिकवरी के बाद, मरीज के गले में सूजन आ गई और सीने के एक तरफ हवा का रिसाव होने लगा, जिससे फिर से उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हमारी टीम ने तुरंत उसकी हालत स्थिर की और विस्तृत जांचें की जिससे पुष्टि हुई कि विंडपाइप की मरम्मत सही थी।

सर्जरी टीम में डॉ. अरविंद मक्कर, डायरेक्टर कार्डियक, थोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी, डॉ. इरम खान, सीनियर कंसल्टेंट ईएनटी सर्जरी आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button