संस्कृति एवं संभ्यता
अंकिता की प्रस्तुति बनी प्रेरणाश्रोत

डीबीएल संवाददाता / देहरादून।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून के सेंट्रियो मॉल में आयोजित एक प्रस्तुति के दौरान पहाड़ की बेटी अंकिता बिष्ट के पारंपरिक पहनावे एवं उनकी भाषा बोली के प्रदर्शन की हर किसी ने जमकर तारीफ की।
13 वर्षीय अंकिता का कहना है कि अपनी भाषा बोलना और पारंपरिक परिधान पहनना हमारी पहचान को जीवित रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। उनकी यह प्रस्तुति उन सभी प्रदेश के प्रवासियों के लिए एक संदेश है जो अपनी संस्कृति से दूर हो रहे हैं।



