कूढ़े के ढेर में मिली नवजात बेटी, महिला ने पहुंचाया अस्पताल
विकासनगर। नगरपालिका विकासनगर में सड़क किनारे कूड़े के ढेर में में नवजात बच्ची मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। एक महिला ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को तुरन्त अस्पताल पहुँचाया तब जाकर बच्ची की जान बचायी जा सकी।
मंगलवार को विकासनगर के वार्ड नं. 8 में सड़क किनारे कूड़े के ढेर में एक मासूम बच्ची को जन्म देते ही सड़क किनारे फंेक कलयुगी माँ गुम हो गयी। बच्ची पर कुछ लोगों की नजर पड़ी तो तमाशबीन लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में देवदूत बनकर आई एक महिला ने पल्लू के साये में बच्ची को उठाया और वह अस्पताल की और दौड़ पड़ी। शायद उसकी इसी तत्परता से मासूम नवजात बच्ची की जान भी बच सकी। बेहद ख़राब हालात में बच्ची को इलाज देकर डाक्टर ने बच्ची की जान तो बचा ली लेकिन उसकी माँ का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर केके शर्मा का कहना है कि नवजात बच्ची जब मिली तो उसकी हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन समय पर अस्पताल पहुंचने से अब बच्ची खतरे से बाहर है।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Vikasnagar, Newborn daughter, Womb,Hospital