बड़कोट पुलिस ने दो अफीम तस्कर दबोचे
शांति टम्टा/बड़कोट। बड़कोट पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे का व्यापार करने वाले दो तस्करों को धर दबोचा। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना बड़कोट पुलिस द्वारा वाहनों की रोज की तरह चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान यमुनोत्री मार्ग पर पौन्टी तिराहे के निकट पुलिस ने मैक्स वाहन संख्या यूए10 4981 को तलाशी के लिए रोका। चैकिंग के दौरान वाहन में सवार दो लोगों के पास से पुलिस ने एक किलो 600 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों ने बताया कि वे अवैध अफीम को देहरादून बेचने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 15-16 लाख रुपये आंकी गई। तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने तस्करों को पकड़ने वाली टीम को नकद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, police, Opium Smugglers