भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दून में होगा भव्य स्वागत
19 व 20 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दून दौरे को लेकर पार्टी नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे :
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा फाइनल हो गया है। अमित शाह 19 सितंबर को देहरादून पहुंचेंगे। भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दून दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। उनके यहां मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किए गए हैं।
भाजपा के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 19 सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जौलीग्रांट से देहरादून के बीच उनका डोईवाला, रिस्पना पुल, आराघर, सर्वेचैक समेत छह स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। जौलीग्रांट से अमित शाह राजपुर रोड स्थित होटल मधुवन पहुंचेंगे जहां वह कोर गु्रप, विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के दो दिवसीय दौरे के लिए भाजपा ने डे आॅफीसर नियुक्त किए हैं। 19 सितंबर के लिए भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल और 20 सितंबर के लिए गजराज सिंह को डे आॅफीसर नियुक्त किया गया है। शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार को तीन-चैथाई बहुमत दिलाने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, BJP, National President,welcomed