टीएचडीसी में 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक चलेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह
ऋषिकेश। बिजली मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 30 अक्टूबर से 03 नवम्बर ,2017 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताकह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीवी सिंह ने अफसरों एवं कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इस दौरान सतर्कता विभाग की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में निदेशक (कार्मिक) श्री एसके बिश्वानस, निदेशक (वित्त) श्रीधर पात्र उपस्थित रहे।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कॉरपोरेशन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य् से कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें अफसरों एवं कर्मचारियों के लिए निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन/कॉरपोरेट संचार) विजय गोयल तथा महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट नियोजन) वीके बड़ोनी, महाप्रबन्धेक(वित्त) जे बेहरा, अपर महाप्रबन्धक (सतर्कता) कुमार शरद, उप महाप्रबन्धक (सतर्कता) डीएस गुसाईं सहित संस्थान के सभी अफसर और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Key Words : Uttarakhand, Rishikesh, THDC, Vigilance Awareness Week