सेलाकुई में भाजपा युवा मोर्चे ने फारुख अब्दुल्ला के बयान पर जताया आक्रोश
सेलाकुई। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सुखदेव फरस्वाण व प्रदेश महामंत्री नवीन ठाकुर के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई बाजार में जुलूस की शक्ल में कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्ला के बयान के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।
सुखदेव फरस्वाण ने कहा कि हाल ही में मीडिया को दिए गए अपने ताजा बयान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अबदुल्ला ने पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बता कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने मांग उठाई कि फारूख को भारत सरकार को देशद्रोही घोषित कर देना चाहिए और केंद्र सरकार को उनकी नागरिकता समाप्त कर पाकिस्तान भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा फारूख के बयान की पूरी तरह निंदा करता है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फारुख अब्दुल्ला का पुतला भी दहन किया।
इस मौके पर मंजु नेगी, शूरवीर चौहान, अनील नौटियाल, यशपाल नेगी, भगत सिंह राठौर, नरगीस कुमार, अभिनंद सिंह राणा, विकास रमोला, राहुल गुसांई, काशीराम महावर, रोहित नेगी, अरूण शुक्ला, अंकित वर्मा, प्रशांत गुसाई, विनोद पाल, सुरेंद्र सिंह, शिवपाल सिंह, प्रेम सिंह गुसाई, बीडी तिवारी, वीके त्रिपाठी, अरुण पांडे आदि शामिल थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Selaqui, Bjp Youth, Farooq Abdullah