विश्व दिव्यांग दिवस : सीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल ने ओएसडी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के एक प्रतिनिधि मंडल की मुख्यमंत्री के व्यस्थ कार्यक्रम के चलते उनसे मिलने की हसरत पूरी नहीं हो सकी। रविवार को हाथीबडकला पुलिस चौकी के समीप मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार एवं वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान को राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के देहरादून से बाहर अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण राष्ट्रीय विकलांग अधिकार एवं कर्तव्य मंच के प्रतिनिधिमण्डल की मुलाकात मुख्यमंत्री से न होने के कारण उनके प्रतिनिधि के तौर पर विशेषकार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार एवं वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव केके मदान ने मंच के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात की तथा प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी पंवार ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किये जायेंगे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, World Divyang Day, Delegation