राष्ट्रीय

पीएम मोदी से जम्मू-कश्मीर की छात्राओं ने की मुलाकात

पीआईबी/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की 30 छात्राओं ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। भारतीय सेना द्वारा आयोजित ऑपरेशन सद्भावना के तहत ये छात्राएं देश के विभिन्न भागों का भ्रमण कर रही हैं।

प्रधानमंत्री ने छात्राओं से बालिकाओं की शिक्षा, स्वच्छ भारत, उनके सपने और उनकी अभिलाषाएं जैसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की। बातचीत के दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न योजनओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन से स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र में होने वाले लाभों को भी विस्तार में साझा किया। प्रधानमंत्री ने छात्राओं को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए योग के लाभों पर भी चर्चा की।

जम्मू-कश्मीर के युवाओं द्वारा सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने तथा खेल में अपनी योग्यता दिखाने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने आह्वान किया कि जम्मू-कश्मीर के बच्चों और युवाओं को देश के लिए योगदान में अहम् योगदान देने के लिए आगे आना होगा।

Key Words : New Delhi, PM,  Jammu and Kashmir,  students, Met

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button