उत्तराखंड
सूर्यपाल चौहान बने व्यापार मंडल क्वांसी के अध्यक्ष
त्यूनी। व्यापार मंडल की क्वांसी में आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सूर्यपाल सिंह चौहान ग्राम जोगियो को अध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा ग्राम सीडी के आनंद सिंह चौहान को उपाध्यक्ष, ग्राम खारसी के चतर सिंह पंवार को कोषाध्यक्ष, ग्राम खाटवा के चंदन राणा को सचिव पद पर चुना गया। अध्यक्ष सूर्यपाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ हम हर समय तत्पर रहेंगे, क्वांसी बाजार में जो भी समस्या होगी उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर अतर सिंह, प्रताप सिंह, जीत सिंह, नरेश सिंह, प्रभुराज, शरण दत्त, नरेश सिंह, मुन्ना सिंह चौहान, महावीर सिंह, बारूदत्त, मोहन सिंह चौहान, सूरत सिंह, बृजमोहन, श्याम सिंह, मोहनदास, ध्नीराम, बलबीर सिंह आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Tuni, Kwansi, Board Trade