उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की चयन प्रक्रियाओं में लाएं तेजी : मुख्यमंत्री
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल(से.नि.) आनंद सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की और उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से आयोग के अधीन होने वाली चयन प्रक्रियाओं में तेजी लाए जाने की अपेक्षा की।
फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य सरकार करेगी पूरा सहयोग :
मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्राखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुकूल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माताओं को फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। इसके लिए राज्य में उत्तराखण्ड फिल्म परिषद् का भी गठन किया गया है। फिल्म निर्देशक नारायण सिंह ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग टिहरी सहित उत्तराखण्ड के अन्य स्थानों पर की जायेगी। उन्होंने फिल्म निर्माण के लिये उत्तराखण्ड में अनुकूल माहौल व वातावरण बताया।
इस अवसर पर अभिनेता रति शंकर त्रिपाठी एवं प्रोड्यूसर सुमित अद्लखा आदि भी मौजूद थे।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, CM, UPSC, Selection Processes