सांसद निशंक ने जाना पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी का हाल
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश पंडित नारायण दत्त तिवारी का स्वास्थ सामान्य बना हुआ है। उन्हें गत 20 नवम्बर को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहॉ उनकी फिजियोथेरेपी जारी है। एनडी तिवारी की धर्मपत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी और उनके पुत्र रोहित शेखर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी से अस्पताल मिलने पहुँचे। डॉ. निशंक ने एनडी तिवारी की धर्मपत्नी और पुत्र रोहित से तिवारी के स्वास्थ की जानकारी ली और परिवार को नववर्ष मकर संक्रांति की बधाई भी दी।
गौरतलब है कि एनडी तिवारी को 20 सितम्बर 2017 को मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल नई दिल्ली में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी को भर्ती हुए तीन महीने से ज्यादा समय हो गया हैं।
Key Words : Uttarakhand, New Delhi, ND Tiwari, MP Nishank, Max Hospital