उत्तराखंड

बर्निगॉड में जंगलों को आग बचाने के लिए छात्रों ने निकाली रैली

शांति टम्टा
उत्तरकाशी/बड़कोट। प्रदेश में वन विभाग की ओर से जंगलों को आग से बचाने के लिए वर्नाग्न सप्ताह संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत अपर यमुना वन प्रभाग की ओर से क्षेत्रवासियों को जंगलों को आग बचाने के लिए छात्रों और स्थानीय लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।

बुधवार को वन प्रभाग नौगांव के वन रेंजर साधु लाल पालियाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छात्रों को वनों को आग से बचाने लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने बर्निगाड बाजार में रैली निकालकर स्थानीय लोगों को वनों को आग से बचाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर साल जंगलों में लगने वाली आग से वनस्पतियों, जीव-जंतुओं को होने वाले भारी नुकसान और उनके विलुप्त होने के खतरे को भी दर्शाया। आयोजन के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर वन विभाग के सोभन सिंह, मुनींद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, बलदेव सिंह सहित प्रधानाचार्य चेतन देव नौटियाल, सोवेंद्र सिंह, हरिलाल राज रंजना और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Barnigad,  save Forests, Students Rally

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button