शहीद राकेश रतूड़ी के परिजनों को सांत्वना देने बड़ोवाला पहुंचे सीएम
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सुंजवां आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के हवलदार राकेश चन्द्र रतूड़ी के बड़ोवाला स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद रतूड़ी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
बुधवार को मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक गणेश जोशी, विनोद चमोली, सहदेव सिंह पुण्डीर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी शहीद राकेश चन्द्र रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, martyr Rakesh Ratori, CM, Barowala, Console