दून में माघ महोत्सव का आयोजन 17 फरवरी से – जौनसार की लोक संस्कृति के होंगे दर्शन
देहरादून। जौनसार बावर क्षेत्र विकास समिति का तीन दिनी माघ महोत्सव 17 से 19 फरवरी तक दून विश्वविद्यालय रोड स्थित टीएचडीसी टिहरी नगर में होगा। आयोजन के दौरान जनजाति क्षेत्रों के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समिति अध्यक्ष गीताराम गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में अलग-थलग पड़ी जौनसारी, बोक्सा, भोटिया, थारू, राजी आदि जनजातियांं को एक मंच पर लाकर मुख्य धारा से जोड़ना है।
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति, वेशभूषा, लोकनृत्य, वाद्ययंत्र आदि पुरातन धरोहरों को आज जनजातियों ने ही संजोकर रखा है। माघ महोत्सव के आयोजन से पहाड़ी संस्कृति से दूर हट रही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की ओर आकर्षित करने का एक प्रयास कहना गलत न होगा। इस दिशा में जौनसार बावर क्षेत्र विकास समिति पिछले 17 सालों से लाखामंडल में पर्वतीय सांस्कृतिक बिस्सू महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। 2015 से दून में भी माघ महोत्सव शुरू कर नई पहल की गई। इस बार का आयोजन स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ गंगा, यमुना अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पलायन रोको, युवाओं में नशावृत्ति से मुक्ति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, परिवार संस्कार आदि विषयों पर विशेष नाटक, गीत संगीत की प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी।
समिति अध्यक्ष गीताराम गौड़ ने बताया कि आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली जनजातीय हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट करेंगे। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत होंगे। तीसरे दिन के मुख्य अतिथि जनजाति मामले के केन्द्रीय राज्यमंत्री जसवंत सिंह सुमनभाई होंगे। इसके अलावा भी हर दिन प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री, जनजाति क्षेत्रों के विधायक भी मौके पर होंगे।
लोक सांस्कृतिक दलों में हिमाचल के कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हेमंत शर्मा, किशन वर्मा, सुमित नारायण होंगे तो जौनसार के गायक सनी दयाल, नंदलाल भारती, अजू तोमर, रेशमा शाह, निधि राणा, गढ़वाली गायक किशन महिपाल, वीरेन्द्र राजपूत, रेखा धस्माना उनियाल, संगीता ढौंडियाल, पूनम सती, प्रमिला चमोली, अमित सागर, जौनपुरी गायक महिपाल पंवार, बिहारीलाल, हरीश भट्ट प्रस्तुति देंगे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, Magh Festival, Organized February 17