उत्तराखंड
शांतिकुंज की टीम ने सावणी में पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
शान्ति टम्टा
बड़कोट/उत्तरकाशी। मोरी विकासखण्ड के गांव सावणी में हुए अग्निकांड पीड़ितों के बीच जाकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के सदस्यों ने राहत सामग्री वितरित की।
शांतिकुंज की बड़कोट शाखा के सदस्यों का एक दल मंगलवार को मोरी ब्लॉक के अग्निकांड से प्रभावित गांव सावणी पहुंचा। दल ने पीड़ित परिवारों को रजाई, कंबल, खाने का सामान और जरूरत की चीजें वितरित कीं।
अग्निकांड प्रभावितां की मदद करने पहुंचे दल में पीएल नेताम, रमेश चन्द्र मौर्य, माधव मराठा (शांतिकुंज हरिद्वार), उत्तरकाशी से जयस्वरूप बहुगुणा, राजेन्द्र राणा, आरएएस चौहान, एसपी बेलवाल, प्रकाश चौहान, जेएस राणा सहित नत्थी रावत आदि मौजूद थे।
Key Words : Uttrakhand, Uttrakashi, Barkot, Savani Village, Shantikunj team, Relief Material