…. फिर वापस आ गई सर्दी
देहरादून। मसूरी की पहाड़ियां पर मार्च के महीने में कई सालों बाद जमकर बर्फबारी हुई है। गर्मी के मौसम की दस्तक के बावजूद लोगों को बदले मौसम ने एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है। मसूरीवासियों सहित पर्यटक प्रकृति की खूबसूरती का जमकर मजा उठा रहे हैं। मसूरी की पहाड़ियों पर जमी बर्फ का नजारा देहरादून से देखते ही बन रहा है।
शनिवार को मसूरी क्षेत्र के भदराज, क्लाउड एण्ड, जॉर्ज एवरेस्ट, कंपनी गार्डन, विंसेंट हिल, गनहिल, लाईब्रेरी बाजार, मालरोड, लंढौर बाजार, लालटिब्बा और निकटवर्ती नागटिब्बा, बुराशंखण्डा, धनोल्टी, सुरकण्डा आदि पहाड़ियों पर जोरदार बर्फबारी हुई। बर्फबारी से मसूरी सहित देहरादून घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी 1-2 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
Key Words : Uttarakhand, Dehradun, Mussoorie, Snowfall, Winter, Tourist