उत्तराखंड

अग्निकांड पीड़ित ग्रामीणों को आर्यन संगठन ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

शान्ति टम्टा

बड़कोट/उत्तरकाशी। आर्यन संगठन के छात्रों ने शनिवार को मोरी के सांवणी गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ित ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की। संगठन के माध्यम से ग्रामीणों को हर संभव मदद दिलवाये जाने के लिए आश्वस्त किया गया।

सांवणी गांव में भीषण अग्निकांड हादसे के एक सप्ताह बाद भी ग्रामीणों सदमे के माहौल में हैं। ऐसे में आर्यन संगठन के छात्र उनके बीच सहयोगी बनकर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को खानेपीने का सामान सहित अन्य जरूरी सामान वितरित किया।
आर्यन संगठन के माध्यम के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार और संगठन की तरफ से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया।

आर्यन सामाजिक संगठन उत्तराखण्ड, आर्यन छात्र संगठन बड़कोट के छात्रों के प्रतिनिधि मंडल के साथ विनोद डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीणों को खानेपीने की वस्तुएं जिनमें चावल, आटा, नमक, दाल सहित मोमबत्ती और जरूरी सामान वितरित किया गया।

इस मौके पर आर्यन छात्र संगठन उत्तराखंड के प्रदेश सचिव विनोद जैन्तवाण ,सतीश टम्टा, मुकेश आदि मौजूद रहे।

Key Words : Uttrakhand, Uttrakashi, Barkot, Aryan organization, Help, Victims of the Fire

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button