अन्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दिखाया बैटिंग का हुनर
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को रेंजर्स ग्राउण्ड देहरादून में सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित छठी अन्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का पहला मैच आईएएस एवं आईपीएस के मध्य खेला गया। इस अन्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अन्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने सभी टीमों को उत्साह से खेलने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों की प्रमुख खासियत है कि इसमें कोई भी टीम जीत सकती है। उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त समय में खेलों पर भी ध्यान देना जरूरी है।
सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा अभी तक पांच बार अन्तर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। जिसमें सचिवालय एवं यूपीसीएल की टीमें दो-दो बार एवं शिक्षा विभाग की टीम एक बार विजयी रही है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक दिलीप सिंह रावत, देशराज कर्णवाल, भाजपा नेता विनय गोयल, डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, एडीजी अशोक कुमार, एडीजी रामसिंह मीणा, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, पीसी वर्मा एवं सचिवालय क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Key Words : Uttrakhand, Dehradun, CM, Interstate Cricket, Competition