पुरोला में डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित
कुलदीप शाह
पुरोला। बर्फीया लाल जुवॉठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सीएससी पुरोला के तत्वावधान में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओें को डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गणेश प्रसाद रतूड़ी एवं हिन्दी विभागध्यक्ष डॉ. यमुना रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान सीएससी संचालक जय प्रकाश राही ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के जीवन से सीख लेकर सभी को साथ मिलकर विकास में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के पुस्तकालय हेतु बाबा साहेब भीमराव की जीवनी पर आधारित पुस्तकें भी भेंट कीं।
‘‘समता‘’ और ‘‘नारी का योगदान विषयों पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम 22 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। सीएसी के डिस्ट्रिक मैनेजर गौरव परमार विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह रावत, केदारनाथ भट्ट, अष्टम सिंह, रमेश, सुनीता मेहता, ललिता, सरोज, सुभाष उनियाल, जगरनाथ असवाल, नवीन, विकास, पूनम सहित महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद थे।