शिक्षा और रोजगार
26 अप्रैल से गौचर में होगी सेना की भर्ती
गौचर। सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए गढ़वाल राइफल की ओर से चमोली जिले के गौचर में 26 अप्रैल से 3 मई तक भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपदवार होने वाली इस भर्ती रैली में 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, 27 अप्रैल टिहरी, 28 अप्रैल चमोली, 29 अप्रैल रूद्रप्रयाग के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। भर्ती के लिए 13 अप्रैल तक सेना की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
Key Words : Uttarakhand, Chmoli, Gaucher, Army Recruitment, Garhwal Rifle