पूनम राणा व संदीप टोलिया की उपलब्धि से साहसिक खेलों को प्रोत्साहन : सीएम
देहरादून। माउंट एवरेस्ट चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली भटवाड़ी, उत्तरकाशी की पर्वतारोही पूनम राणा तथा संदीप टोलिया ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की।
बीती 21 मई को भटवाड़ी उत्तरकाशी की 21 वर्षीय पूनम राणा तथा डुंडा उत्तरकाशी के संदीप टोलिया ने एवरेस्ट चोटी की सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की। मुख्यमंत्री ने पर्वतारोहियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूनम राणा व संदीप टोलिया की उपलब्धि से राज्य के युवा विशेषकर बालिकाएं साहसिक खेलों के प्रति प्रोत्साहित होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों तथा हमारे युवाओं की स्वाभाविक संघर्षशील प्रवृत्ति के कारण राज्य के युवाओं को खेलों में सफलता की संभावनाएं अधिक हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के उभरते हुए खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर सांसद माला राजलक्ष्मी शाह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट उपस्थित थे।