उत्तराखंड
टीएचडीसीआईएल में योग पालन की दिलाई शपथ

ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटड (टीएचडीसीआईएल) में 21 जून, 2018 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश में योग शिविर का आयोजन किया गया। डीवी सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एव विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) ने टीएचडीसी के अधिकारियों व् कर्मचारियों के साथ योग अभ्यास किया। इस मौके पर सभी को योग पालन की की शपथ भी दिलाई गई।
इसके उपरान्त दिन में “योग के सकारात्मक प्रभाव” पर एक व्याख्यान भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि ऋषिकेश शाखा के सहयोग से आयोजित किया गया साथ ही आचार्यकुलम पतंजलि हरिद्वार के छात्र छात्रायो द्वारा योग पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी की गयी ।
इस कार्यक्रम में श्रीधर पात्र, निदेशक (वित्त) एवं विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।