… तो बंद हो जाएगा टाटा की लखटकिया नैनो कार का प्रोडेक्शन
नई दिल्ली। आम आदमी का सपना कही जाने वाली लखटकिया कार नैनो के दिन अब लद गए हैं। टाटा मोटर्स के अनुसार, जून 2018 में सिर्फ एक ही नैनो कार का प्रोडक्शन हुआ है। यानी सिर्फ एक ही कार बनाई गई है। ऐसे में इसके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, कंपनी का कहना है कि नैनो का उत्पादन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है।
टाटा कंपनी के प्रमुख रतन टाटा का देश के हर व्यक्ति को सस्ते और मुनासिफ दाम पर कार उपलब्ध करवाने का सपना अब टूटता नजर आ रहा है। आंकड़ों के मुताबिक जून 2018 में केवल एक नैनो कार बनाई गई। जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी। जून में तीन नैनो बिकीं। जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी।
नैनो के प्रोडक्शन को रोके जाने के सवाल पर टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता के अनुसार मौजूदा प्रारूप में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती। उनका कहना है कि हमें नये निवेश की जरूरत हो सकती है। हांलाकि उनका यह भी कहना है कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।