आंदोलनकारियों ने किया दून के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून। चिन्हीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की। वहीं, दूसरी ओर शहीद स्मारक स्थल पर 381वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा।
मंगलवार को मंच से जुड़े आंदोलनकारी कचहरी स्थित शहीद स्मारक में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी सात सूत्रीय मांगों के समाधान के लिए जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग की। आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से की जा रही उनकी मांगों को प्रदेश सरकार अनदेखा कर रही है जिससे अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रणनीति तैयार की जायेगी।
आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार की नीतियां को जन विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार आंदोलनकारियों के हितों के प्रति गंभीर नहीं है जिसके लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र ही सचिवालय कूच करने की चेतावनी भी दी है।
प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष नंदा बल्लभ पांडेय, रेखा मियां, सरोज रावत, मनोहरी रावत, प्रभा वोरा, कमला थापा, सरोज थपलियाल, एम एस भंडारी, विरेन्द्र कुकशाल, कमला भंडारी, पुष्पा राणा, सुधा रावत, संध्या रावत, प्रेम सिंह नेगी, अनिता शर्मा, सोनदेई रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत, मनोरमा कोटनाला, पुष्पा बहुगुणा, रेखा पंवार, विमला रावत, जगदम्बा नैथानी, जयंती पटवाल, राधा तिवारी, राम प्यारी, आरती ध्यानी, वैशाखी रावत, सरस्वती रावत, सावित्री देवी पंवार, मीरा गुंसाई, विमला पंवार, गोदाम्बरी भटट, फूला रावत, बीना रावत, कीर्ति रावत, प्रभात डंडरियाल, कांति काला, नीमा हरबोला, वीर सिंह, एम एस रावत, जानकी भंडारी, सुनील जुयाल, सत्येन्द्र नौगांई, पुष्पा नेगी, सैमर सिंह नेगी, इन्दु आहूजा, सुशीला भटट, विषम्भरी रावत, पुष्पा रावत, हिमानंद बहुखंडी, विक्रम सिंह राणा, देवेश्वरी रावत, बिच्छा भंडारी, तारा पांडेय आदि मौजूद थे।