पत्रकारों का बीमा एवं हेल्थ यू कार्ड बनाए जाने की उठाई मांग
देहरादून। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के प्रदेश अध्यक्ष ब्रहमदत्त शर्मा ने सचिवालय में सचिव/महानिदेशक, सूचना डॉ. पंकज कुमार पांडेय से भेंट कर पत्रकारों का पांच लाख रुपए का बीमा, हेल्थ यू कार्ड (कैश लैस) बनाये जाने की मांग उठाई। मुलाकात के दौरान सचिव पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर अविलंब किया जाये।
सोमवार को एनयूजेआई की मांग पर सूचना सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि यूनियन की मांग पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य कमिर्यों की तरह हेल्थ यू कार्ड (कैश लैस) भी शीघ्र जारी किया जायेगा।
एनयूजेआई प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने अपर निदेशक, सूचना डॉ अनिल चंदोला से भी उक्त के संबंध में वार्ता की। उन्होंने बताया कि हेल्थ यू कार्ड की पत्रावली पर कार्यवाही शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार पत्रकारों की इस मांग पर गंभीर है और जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन मिला है।