बर्फबारी के चलते चोपता-गोपेश्वर मोटरमार्ग बंद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार मौसम खराब है। केदारनाथ धाम के साथ ही अन्य उच्चाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। लगातार बारिश और बर्फबारी होने से मार्च के महीने में सर्दी पूरे चरम पर है। सैलानियों की पंसद रमणीय स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण चोपता-गोपेश्वर मोटरमार्ग बंद होने से पर्यटक यहां नहीं पहुंच पा रहे है, जिससे यहां के पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा है।
गौरीकुंड-केदारनाथ 18 किमी पैदल मार्ग भी बर्फबारी के चलते जगह-जगह बंद है। बारिश और बर्फबारी के कारण आम जन जीवन अस्त्र-व्यस्त है। पर्यटक स्थल चोपता, दुगलविट्टा में भी जमकर बुर्फबारी जारी है।
जिले के बधाणीताल, देवरियाताल, नंदीकुंड, पांडवसेरा आदि पर्यटक स्थलों में भी खूब बर्फबारी होने की खबर मिली है। केदारनाथ में सात फीट से अधिक तक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी के कारण केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो गये हैं।
Key Words : Uttarakhand, Rudraprayag, Snowfall, Moter Marg, Kedarnath