निसान इंडिया ने कई खूबियों वाली स्पोर्टी माइक्रा कार लॉच की
देहरादून। देहरादून के कार शौकीन लोगों के लिए यह खबर जरूर उत्साहित करने वाली होगी कि निसान निसान इंडिया कंपनी ने अपनी नई कार स्पोर्टी माइक्रा लांच की है। स्पोर्टी मॉडल की यह कार कई सारी खूबियों के साथ मार्केट में उतारी गई है।
निसान इंडिया ने दुनिया भर में लोकप्रिय अपनी प्रीमियम हैचबैक माइक्रा का ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी वेरियेंट लांच किया है। बहुत से फन, इंटेलीजेंट व बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ नई निसान माइक्रा आज भारत में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ पैसा वसूल प्रीमियम हैचबैक है। ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी नई निसान माइक्रा रु. 5.03 लाख की आरंभिक कीमत पर उपलब्ध है।
निसान मोटर इंडिया के निदेशक हरदीप सिंह बरार ने कहा कि ने कहा, ’’यूरोपियन स्टाइलिंग व जापानी टेक्नोलॉजी के फ्यूज़न वाली माइक्रा 100 से अधिक देशों में निसान का सबसे मशहूर मॉडल है। अधिक सुरक्षित, इंट्रैक्टिव और ज्यादा इंटेलीजेंट ड्राइविंग अनुभव हेतु भारतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूरी करने के लिए हमने ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी निसान माइक्रा प्रस्तुत की है जिसमें मौजूद बहुत सारे फीचर्स इन सब जरूरतों को पूरा करते हैं।’’
नए सुरक्षा फीचर्स के संग ज्यादा इंटेलीजेंट व ज्यादा स्पोर्टी निसान माइक्रा में सेफ्टी व इंटेलीजेंस कोशंट में इज़ाफा हुआ है। बढ़े हुए सुरक्षा फीचर्स जैसे डुअल एयरबैग, स्पीड वॉर्निंग डिवाइस, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ड्राइवर सीट बैल्ट रिमाइंडर नई माइक्रा को उपभोक्ताओं के लिए ज्यादा सुरक्षित व भरोसेमंद बनाते हैं।