डीजी सूचना एवं सीएम के सलाहकार भट्ट ने दून हॉस्पिटल पहुंचकर जाना चंदोला के स्वास्थ्य का हाल
देहरादून। वयोवृद्ध पत्रकार एवं साहित्यकार चारूचन्द चंदोला का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण दून अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए महानिदेशक सूचना दीपेन्द्र चौधरी एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार रमेश भट्ट दून अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से चंदोला के उपचार के लिए सभी चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवाये जाने की बात कही।
मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वयोवृद्ध पत्रकार चारूचन्द चंदोला के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनकी पत्नी से दूरभाष पर वार्ता की। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से चंदोला को हर संभव चिकित्सा सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया। दून अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती वयोवृद्ध पत्रकार चारूचन्द के स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे डीजी सूचना एवं सीएम के सलाहकार रमेश भट्ट ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
ज्ञातत्व है कि चारूचन्द चंदोला आजादी से पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए कार्य करते रहे। वर्तमान में वह युगवाणी पत्रिका से जुडे़ हुए हैं।