उत्तराखंड
नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन 25 अगस्त से
देहरादून। देहरादून से काठगोदाम के बीच नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 25 अगस्त से संचालित होगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल वीडियो कॉन्फ्रिंसिंग के जरिए इस नई रेलगाड़ी सुविधा का शुभारंभ करेंगे। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख व राज्य सभा सांसद अनिल बूलनी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में लंबे समय से देहरादून-काठगोदाम के बीच एक्सप्रेस रेल सेवा चलाए जाने की मांग की जा रही थी। करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख व राज्य सभा सांसद अनिल बूलनी के प्रयासों के चलते केंद्रीय रेल मंत्री ने इस सुविधा के लिए अनुमति प्रदान की। 25 अगस्त को नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को सीएम त्रिवेन्द्र हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगे।