बड़कोट व्यापार मण्डल के राजाराम अध्यक्ष मनोनीत
सचिन रावत
बड़कोट। बड़कोट व्यापार मण्डल चुनाव में राजाराम जगूड़ी दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। जबकि उपाध्यक्ष मंजीत रावत व कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष रावत और महामंत्री पद पर सोनू निर्विरोध मनोनीत किए गए।
रविवार को हुए बड़कोट व्यापार मण्डल के चुनाव में 425 मतदाताओं में से 357 ने अपने मत का प्रयोग कर राजाराम जगूड़ी को अध्यक्ष पद पर चुना। जबकि इस पर पर प्रतिद्वंद्वी रहे कामेश रावत को 166 मत ही मिले। चुनाव प्रक्रिया के दौरान महामंत्री पद पर सोनू को निर्विरोध चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर मंजीत रावत ने 188 मत हासिल कर सुनील मनवाल को 26 मतों से पराजित किया। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर सुभाष रावत व संगठन मंत्री रणवीर राणा को निर्विरोध चुना गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजाराम ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिका व्यापार मण्डल का भवन बनाना है। लम्बे अरसे से व्यापार मण्डल को इसकी दरकार है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत व्यापारी भाइयों की जीत है और उनका जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन किया जायेगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रभारी तिलक चंद रमोला जिला अध्यक्ष उपेन्द्र असवाल बचन सिंह चौहान सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
Key Words : Uttarakhand, Uttarkashi, Barkot, Trade Circle, Elaction