राजावाला में कानूनी सहायता शिविर आयोजित
देहरादून। इक्फाई विश्वविद्यालय के लॉ संकाय ने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन, राजावाला में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य राजावाला भगवानपुर एवं तेलपुरा के ग्रामीण लोगों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराना था।
शिविर के आयोजन में विश्वविद्यालय के लॉ संकाय के प्राध्यापक सदस्य सुनील कुमार (संयोजक), मोनिका खरोला (संकाय प्रभारी), डॉ सुशांता कुमार शाहदंगी, अविनाश भट्ट एवं कुमारी रूथ वाईपही सहित छात्र समन्वयक संदीप दुबे, स्वतंत्र कुमार यादव, उत्कर्ष त्रिपाठी, अपूर्वा तोमर और निखिल श्रीवास्तव ने भाषण, पोस्टर प्रदर्शनी एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के साथ-साथ राजावाला भगवानपुर और तेलपुरा के ग्रामीण लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं के समाधान बताए।
इस मौके पर राजावाला की प्रधान देवकी बिष्ट, भगवानपुर की प्रधान बालादेवी शर्मा एवं राजावाला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमिराज नेगी ने कई कानूनी एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पोस्टर प्रदर्शनी के विजेता छात्र अन्कुरिटा बिट एवं समीना रहमान और द्वितीय विजेता श्रेओसी दास एवं आरोषी को ब्लेजिंग एलॉइज, देहरादून द्वारा ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया।