रेस्क्यू आॅपरेशन – बद्रीनाथ पुलिस व एसडीआरएफ ने विदेशी नागरिक की जान बचाई
देहरादून। एसडीआरएफ और बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस ने पहाड़ी पर पांच किमी पैदल रेस्क्यू कर एक घायल विदेशी नागरिक की जान बचा ली है। विदेशी नागरिक को इलाज के लिए गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बद्रीनाथ कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक बद्रीनाथ से आगे माणा गांव पैदल रास्ते पर वसुधारा के निकट घायल अवस्था मंे पड़ा है। बद्रीनाथ प्रभारी अनिल जोशी, उप निरीक्षक शशिभूषण जोशी, पुलिस व एसडीआरएफ टीम को साथ लेकर तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए।
पुलिस रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू किया। विदेशी नागरिक के शरीर पर गंभीर चोटें पाई गईं। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्ट्रेचर की सहायता से पांच किमी पैदल मार्ग से घायल विदेशी को प्राथमिक उपचार दिया गया। गोपेश्वर अस्पताल में उक्त विदेशी का इलाज चल रहा है।